Pali नगर परिषद की लापवाही ने लील ली गायों की जान

Pali नगर परिषद की लापवाही ने लील ली गायों की जान
 
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली नगर परिषद की लापरवाही ने गायों की जान लील ली। खेतावास औद्योगिक क्षेत्र में बने परिषद के कचरा निस्तारण प्लांट के बाहर कचरा डालने के कारण वहां पर सोमवार को कई गायों की मौत हो गई। वहां लगा नगर परिषद का कचरा निस्तारण प्लांट पिछले काफी समय से बंद है। परिषद के कार्मिक शहर का कचरा डम्पिंग यार्ड के बजाय शहर के भीतर ही गैर मुमकिन नालों और गड्ढों में डाला जा रहा है। डम्पिंग यार्ड से जो कचरा उठाया जा रहा है। वह खेतावास के प्लांट के बाहर ही औद्योगिक क्षेत्र में डाल दिया गया है। इससे वहां कचरे के ढेर लग गए हैं। इस बारे में नगर परिषद के अधिकारियों का एक ही जवाब है प्लांट चलाने वाला ठेकेदार कार्य बीच में छोड़कर चला गया। ऐसे में कचरा खेतावास में बाहर डाल रहे हैं।

अधिकारियों को बताने पर भी नहीं हुई कार्रवाई : भाम्बोलाई गांव के रहने वाले कानाराम गुर्जर ने बताया कि खेतावास प्लांट के बाहर औद्योगिक क्षेत्र में भाम्बोलाई, खेतावास के साथ अन्य गावों की गायें आती हैं। वे कचरा खाती हैं। जिसमें प्लास्टिक भी शामिल है। इससे गायों की मौत हो रही है। कई गायें बीमार हैं। इस बारे में नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मंत्री तक को अवगत कराया गया। इसके बावजूद कचरा डालना बंद नहीं किया गया है। कई बार नगर परिषद के कार्मिकों को यहां कचरा नहीं डालने को भी ग्रामीणों ने कहा, लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। कचरे में रोजाना आग लगती है।खेतावास के कचरा निस्तारण प्लांट के बाहर गायों के मरने की सूचना मिली है। प्लांट बंद होने के कारण कचरे का निस्तारण नहीं हो रहा है। कचरा प्लांट के आस-पास पड़ा है।