Pali आबादी बस्ती में पैंथर का खौफ, सचेत रहने की नसीहत

Pali आबादी बस्ती में पैंथर का खौफ, सचेत रहने की नसीहत
 
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  सादड़ी पालिका क्षेत्र भादरास सड़क मार्ग आबादी क्षेत्र में पैंथर की दस्तक का खौफ बना हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सचेत रहने की नसीहत दी है। खौफजदा महिलाओं ने वन विभाग कार्यालय पहुंच विभाग रेंजर रामचन्द्रसिंह से पैंथर पकड़ने की मांग की। विभाग अधिकारी व वनकार्मिक रैकी कर ट्रेप कैमरा व पिंजरा लगाने का भरोसा दिलाया। पालिका क्षेत्र मगाई नदी मुहाने स्थित राजा पार्क, आशापुरा कॉलोनी, ढिमरा बेरा, हदावा जाव से राणकपुर सड़क हनुमान कॉलोनी तक 20 नवबर से पैंथर की दस्तक अलग अलग जगह है। देर शाम से मध्यरात तक पैंथर की आबादी गली मोहल्लों में आवाजाही से ग्रामीणों में भय है। लोग पैंथर दिखाई देने पर पटाखे छोड़कर भगाने का प्रयास कर रहे है।

सुरेश रावल, कुंदन माली, संजय, राकेश, दीपक रावल, प्रतीक वैष्णव सानिध्य में दर्जनों महिलाएं कुभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य सादडी रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी रामचन्द्रसिंह राठौड़ से मुलाकात की। रेंजर ने उन्हें रैकी कर ट्रेप कैमरा व पिंजरा लगाने का भरोसा दिलाया।रविवार रात बिलियाजी मन्दिर से आशापुरा कॉलोनी परेला जाव में पटाखे छोड़कर पैंथर को जंगल की ओर मूव करने का प्रयास किया। हालांकि सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर राणकपुर सड़क मार्ग हनुमान कॉलोनी क्षेत्र में पैंथर मूवमेंट की खबरें चली।विभागीय अधिकारी ने महिलाओं से सावधानी रखनी व बच्चों को देर शाम बाहर खेलने नहीं भेजने की सलाह दी। रविवार सोमवार को रेंजर की देखरेख में रेकी कर पेंथर का सुराग जुटाने का प्रयास तेज किया।

जंगल से निकटता व भटक कर पैंथर पहुंचने की आशंका

सादड़ी आबादी क्षेत्र में पेंथर की दस्तक को लेकर मादा क्षेत्र में पिछले दिनों भैंस बछड़े पर हमले की घटना वाले पैंथर के इस एरिया में पहुंचने की आशंका है या अरण्य क्षेत्र से सटी मगाई नदी में भोजन पानी की तलाश में भटकते हुए पहुंचने की प्रबल सभावनाएं है। पिछले 4-5 माह पूर्व भी राजापार्क एरिया में पैंथर विचरण के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। उसके बाद शिवतलाव सड़क मार्ग से सिविल न्यायालय एव मादा सरहद तक पेंथर की दस्तक के समाचार मिले ग्रामीणों ने मोबाइल कैमरा में फोटो भी कैद किए।v