राजस्थान में अब इन लोगों की बंद हो जाएगी पेंशन, कई लोगों को देनी होगी रिकवरी

राजस्थान में अब इन लोगों की बंद हो जाएगी पेंशन, कई लोगों को देनी होगी रिकवरी
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, गलत तरीके से पेंशन लेने वाले लोगों की जांच की जाए। ऐसे लोगों की पेंशन बंद कराने के साथ ही उनसे रिकवरी की जाए। यह निर्देश नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए। साथ ही कुष्ठ रोग व वृद्धावस्था पेंशन की जांच रिपोर्ट भी तलब की। कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वेरिफिकेशन कार्य में भी तेजी लाई जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार के निर्देश देते हुए केंद्रों पर बिजली, पानी व वॉशरूम की समुचित व्यवस्था करने को कहा। बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक हरीश मेहरा ने बताया कि जिले में खाद वितरण किया जा रहा है। सभी तहसीलदार अपने क्षेत्र में मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय मेड़ता व डेगाना को सूचित कर सकते हैं। सहकारिता विभाग के डीआरडी गंगाराम ने बताया कि जिले में एमएसपी पर मूंग खरीद व तुलाई का कार्य आगामी सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि एमएसपी पर हो रही खरीद के दौरान किसानों की लगने वाली लाइनों व उनकी शिकायतों के निस्तारण के लिए क्षेत्र में निरीक्षण करें, जहां भी समस्या आए तुरंत समाधान करने के प्रयास करें।


बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह ने युवा महोत्सव की जानकारी दी।उन्होने बताया कि इसके तहत हर ब्लॉक व जिला स्तर पर साइंस मेला लगेगा, कहानी लेखन, पेंटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। वहीं ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय मेला लगेगा। इस दौरान कलक्टर ने युवा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन भी किया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जिले में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति व डेगाना स्टेडियम की जमीन के प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने बताया कि विमुक्त घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जातियों के लिए सहायता शिविर लगाए जा रहे हैं। कलक्टर ने इन शिविरों की मॉनिटरिंग करने तथा सर्वे रिपोर्ट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अन्नपूर्णा रसोई व्यवस्था पर ध्यान देने तथा उनकी नियमित विजिट करने के निर्देश दिए।