Diwali पर जयपुर की खूबसूरती देखने आते हैं लोग, देखें गुलाबी नगरी की सजावट

Diwali पर जयपुर की खूबसूरती देखने आते हैं लोग, देखें गुलाबी नगरी की सजावट
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, गुलाबी नगरी जयपुर की दिवाली हर बार खास होती है. दीपावली पर शहर में लाइटिंग, त्योहार की रौनक को खास बनाती है. दिवाली से तीन दिन पहले से शुरू होने वाली लाइटिंग को देखने के लिए लोग राजस्थान से ही नहीं देश के अलग-अलग कोनों और विदेशों से भी पहुंचते हैं. दिन ढलते ही दिवाली की ये रोशनी देखने लोग घरों से बाहर निकल पड़ते हैं. इस बार भी दिवाली के इस खास मौके को देखने के लिए सभी काफी उत्साहित हैं. तो जानिए कैसी होगी इस बार भी जयपुर की दिवाली.

हैरिटेज सिटी जयपुर अपनी चारदीवारी की वजह से पूरी दुनिया में विशेष पहचान रखता है. जयपुर प्रशासन द्वारा हर साल शहर की सजावट की जाती है. शहर के बड़ी चौपड़ एवं छोटी चौपड़ पर विशेष थीम पर झांकी सजाई जाती है तो वहीं रोशनी से नहाई पिंक सिटी की दीवारें इस सुंदरता में चार चांद लगाती हैं.

दुल्हन सी सजी छोटी काशी को निहारने के लिए लोग जयपुर आते है. रंग बिरंगी रोशनी से नहाए हुए जयपुर को नाहरगढ़ के पहाड़ों से पूरे शहर को जगमगाता हुआ देखने का अपना एक अलग ही मजा है. नाहरगढ़ और गढ़ गणेश के टॉप से शहर और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है. वहीं रात में यहां से फोटोग्राफी करने का क्रेज बढ़ गया है.


जयपुर शहर की सबसे पुरानी बिल्डिंगों में शामिल एमआई रोड स्थित गणपति प्लाजा,एतिहासिक मिर्जा इस्माइल रोड, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, अजमेरी गेट, न्यू गेट, गणगौरी बाजार, सिटी पैलेस, गोविंद देवजी, हवामहल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क सहित चारदीवारी के बाजारों में भी विशेष सजावट की जाती है. गणपति को प्लाजा को कई सालों तक ‘बेस्ट डेकोरेटेड’ बिल्डिंग का पुरस्कार प्राप्त होता रहा है.

दिवाली नजदीक आते देख प्रमुख बाजारों में काम शुरू हो गया है. इस बार सबसे पहले डेकोरेशन का काम झोटवाड़ा बाजार में शुरू हुआ है. झोटवाड़ा व्यापार मंडल द्वारा डेकोरेशन का काम कराया जा रहा है. जिसको लेकर झोटवाड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि दो साल बाद बाजारों में रौनक लोटी है. इसे देखते हुए व्यापारी खुश है. व्यापारियों ने आगे आकर डेकोरेशन के लिए कहा तो काम शुरू कर दिया है. सड़क पर की गई डेकोरेशन रात में अलग ही छटा बिखेर रही है. लाइटिंग का काम पूरा होने वाला है. रात में लाइटिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी.


जयपुर की ऐतिहासिक मिर्जा इस्माइल रोड पर दीपावली जैसे खास त्यौहार पर पैदल घूमने का अपना ही मजा है. यहां वन वे ट्रैफिक होने के कारण एक ही दिशा में अपने वाहन से जाया जा सकता है, वहीं पैदल घूमने से बड़े आराम से दीपावली की रौनक ज्यादा ढंग से देखने को मिलती है. एमआई रोड पर लाइटिंग का काम शुरू हो गया है. हर वर्ष एमआई रोड से ही शहर में लाइटिंग शुरू होती है. इस बार भी सजावट का काम शुरू हो गया है.

जयपुर में सजावट को लेकर एमआई रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 2 वर्ष बाद बाजार एक बार फिर से सुचारू हुआ है. इस बार दिवाली पर अच्छी रौनक देखने को मिल रही है. ग्राहक भी बाजार में अधिक आ रहे हैं. साथ ही दिवाली के बाद शादियों का सीजन भी शुरू होगा ऐसे में दिवाली की सजावट भी इस बार खास तरीके से की जा रही है.


दिवाली की रौनक देखने के लिए लोग छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर जरूर जाते हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर विशेष झांकियां सजाई जाएगी. इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने बताया कि जयपुर में सभी व्यापारियों और स्थानीय संगठनों से सजावट करने को कहा है. शहर के परकोटा में विशेष सजावट की जाएगी दोनों चौपड़ पर झांकी सजाई जाएगी. साथ ही इस बार सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.इसके अलावा जयपुर में मालवीय नगर स्थित गौरव टावर, वैशाली नगर का बाजार, झोटवाड़ा आदि स्थानों पर भी सजावट की जाएगी.

जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सभी व्यापारियों ने मिलकर तय किया है कि चाइनीज लाइटों का उपयोग नहीं किया जाएगा. साथ ही अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग टीम के साथ सजावट होगी. सभी बाजारों में स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे ताकि जयपुर में आने वाले हर व्यक्ति को हर मोड़ पर कुछ खास नजर आए. जयपुर के बाजारों की सजावट और सुंदरता को लेकर हर वर्ष विशेष प्रतियोगिता भी होती है. श्रेष्ठ सजावट के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार दिया जाता है.