Bundi पालिका को वापस ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर लोग हुए लामबंद

Bundi पालिका को वापस ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर लोग हुए लामबंद
 
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी कस्बे के लोगों ने सोमवार को देई को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर मुयमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विप्र नगर अध्यक्ष मोनू शर्मा ने बताया कि लोग चारभुजा चौक मे एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में सदर बाजार,गढ़ का चौक,मैन मार्केट होते हुए नारेबाजी करते हुए पुरानी उपतहसील पर पहुंचा।

जहां पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर देई को मिली चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका को वापस ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि अधिकांश आबादी किसान मजदूर वर्ग की होने से ग्राम पंचायत बनाया जाए। इस बारे में मुयमंत्री व स्वायत शासन मंत्री द्वारा किए रिव्यु करवाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञापन सोंपने के दौरान वार्ड पार्षद मयंक जोशी, बन्टी जैन, ओमप्रकाश साहू, लोकेश शर्मा, शंकर शर्मा,दुर्गाशंकर साहू, बन्टी नागर, मायाराम शर्मा, धर्मराज मीना, निक्की कलवार, विक्की शर्मा, गोपी मीणा, रवि जैन,अमित शर्मा,मनीष सुमन, ओमप्रकाश जैन,कालु कुमावत, मोनू सेन, मुकेश गौड सहित कई लोग उपस्थित रहे।