Bharatpur कार्यशाला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर की अध्यक्षता में एडीआर भवन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अधिवक्ता, कर्मचारी एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा शपथ ली गई।
इसी क्रम में पंचायत समिति, बयाना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर, जिला प्रषासन, महिला अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता विभाग एवं प्रयत्न संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि अनुतोष गुप्ता, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह रोकथाम अभियान, बाल विवाह मुक्त भारत, बाल तस्करी, पोक्सो एक्ट, पीड़ित प्रतिकर स्कीम आदि के बारे में जानकारी दी।