Jodhpur में पुलिस ने 1 माह में 5 तस्कर दबोचे, लाखों का डोडा बरामद

Jodhpur में पुलिस ने 1 माह में 5 तस्कर दबोचे, लाखों का डोडा बरामद
 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, ग्रामीण के जिले में नशे के सौदागर लोकल नेटवर्क के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में पुलिस की ओर से कार्रवाई कर ऐसे कई तस्कर पकड़े गए हैं जो चित्तौड़गढ़ के आसपास की जगहों से मादक पदार्थ तस्करी कर ला रहे थे और यहां पर लोकल नेटवर्क के माध्यम से सप्लाई कर रहे थे। बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौक मौज और लग्जरी लाइफ जीने की चाह में युवा नशे की तस्करी में शामिल हो रहे हैं। पुलिस करीब एक माह में 6 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त पकड़ चुकी है। इसके अलावा 7 किलो से अधिक अफीम का दूध भी बरामद किया जा चुका है।

स्कॉर्पियो से पकड़ा 395 किलो अवैध डोडा

खेड़ापा थाना पुलिस ने 29 अगस्त को कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 395 किलो अवैध डोडा पोस्त, 2 अवैध हथियार और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने स्कार्पियो चालक राहुल पुत्र श्यामलाल राव निवासी दांतीवाड़ा पुलिस थाना डांगियावास को गिरफ्तार किया था। वहीं उसका दूसरा साथी राकेश पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी मतवालों की ढाणी बाला फरार हो गया था। आरोपी के पास स्कॉर्पियो में 7 फर्जी नंबर प्लेट भी मिली थी।

स्विफ्ट कार से 7 किलो अफीम दूध बरामद

1 सितंबर को जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम और पुलिस थाना कापरड़ा की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें एक स्विफ्ट कार से 7 किलो अवैध अफीम का दूध, एक लोडेड पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए थे। इस मामले में आरोपी मनोज पुत्र दिलीप कुमार जाट निवासी उमदेशर और राकेश पुत्र लक्ष्मण राम जाट निवासी तापू जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पुलिस को देखकर नाकाबंदी तोड़कर भागने के प्रयास में पकड़े गए।

ब्रीजा कार से 217 किलो डोडा बरामद

खेड़ापा थाना पुलिस ने 15 सितंबर की देर रात को कार्रवाई करते हुए एक ब्रेजा कार से 217 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। कार के चालक नाकाबंदी पर भागने के प्रयास में थे इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कर चालक बजरंग पुत्र बंशीलाल बिश्नोई निवासी गिंगाला व उसके साथी मुकेश पुत्र रामलाल बिश्नोई निवासी भजन नगर लोहावट को गिरफ्तार किया गया।