Banswara घाटोल के कंजेदापाड़ा में 10 दिन बाद बिजली बहाल

Banswara घाटोल के कंजेदापाड़ा में 10 दिन बाद बिजली बहाल
 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत कानजी का गढ़ा के लखेरिया गांव के कंजेड़ापाड़ा में 10 दिन बाद बिजली बहाल हुई है। यहां ट्रांसफार्मर व पोल टूट जाने से 24 घरों में बिजली नहीं थी।

रविवार को में खबर प्रकाशित होने के बाद निगम हरकत में आया और क्षतिग्रस्त पोल की जगह​ नया पोल लगाकर लाइन दुरुस्त की। शाम 4 बजे कंजेड़ापाड़ा में बिजली सप्लाई शुरू हो गई।