Dausa बहरावंडा स्कूल में छात्र पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

Dausa बहरावंडा स्कूल में छात्र पर हमले के विरोध में प्रदर्शन
 

दौसा न्यूज़ डेस्क, बहरावंडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को कक्षा में बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद के बाद धारदार हथियार से हमले की घटना के दूसरे दिन गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 9 बजे सड़क मार्ग जाम कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए स्कूल के तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने दोषी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की। सड़क मार्ग जाम व स्कूल तालाबंदी की सूचना पर तहसीलदार धर्मसिंह व सिकराय एसीबीईओ धवल सिंह व सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों से समझाइश जाम खुलवाया। तहसीलदार, एसीबीईओ व पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सिकन्दरा थाना एएसआई फूलसिंह ने बताया कि प्रकरण की गम्भीरता जांच की जा रही है।

जुलाई में घायल छात्र के बैग में मिली थी छड़ी

उप प्रधानाचार्य शिव लाल ने बताया कि छात्रों की बैग तलाशी के दौरान जुलाई माह में घायल छात्र महेश कुमार के बैग से स्टील की छड़ी भी मिली थी जिसके बारे में पूछताछ पर छात्र ने बताया था कि उसकी जान को हमेशा खतरा बना रहता है इसलिए सुरक्षा के लिए साथ रखता है। स्कूल प्रशासन ने इस मामले को लेकर छात्र के परिजनों को भी अवगत कराकर टीसी काटने की बात कही गई। लेकिन परिजनों की गुहार पर छात्र को स्कूल में यथावत रखा गया व दोबारा इस तरह की कोई गलती नहीं करने की हिदायत दी गई थी।

छात्र के परिजन भोलाराम ने कहा कि छात्रों का झगड़ा होने के बाद स्कूल प्रशासन ने हमको सूचित नहीं किया और स्कूल समय से पहले ही घर भेज दिया जिसके कारण दूसरे छात्र ने घटना को अंजाम दिया गया है। स्कूल प्रशासन की ओर से सूचना नहीं देने की लापरवाही बरती गई है।