Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें
 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शनिवार तक रिमांड पर सौंप दिया है। वहीं पेशी के दौरान राईका ने एक वकील को थप्पड़ मारने का इशारा किया। इसके बाद कोर्ट में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी वकील हंगामा करने लगे।

  <a href=https://youtube.com/embed/fHbkT293r_s?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fHbkT293r_s/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

भजनलाल सरकार दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को देगी 10 हजार की सहायता

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहला बच्चा पैदा होने पर दी जा रही राशि को प्रदेश सरकार ने 54 फीसदी बढ़ा दिया है। सितंबर से ये राशि 6500 के बजाए 10 हजार रुपए कर दी गई है। डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने इसकी घोषणा की है।

राजस्थान में तेज बारिश ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड 

राजस्थान में मानसून ने अगस्त में नया रिकॉर्ड बना दिया है। अगस्त में 344 एमएम औसत बरसात हुई, जो साल 2011 से 2023 तक सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2016 में अगस्त में 277.7 एमएम बरसात दर्ज हुई थी, जो पिछले 13 साल में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड था। मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में सितंबर के दूसरे सप्ताह तक मानसून एक्टिव रह सकता है।

बीकानेर में युवक की हत्या पर धरने पर बैठे भाजपा-कांग्रेस के नेता

बीकानेर के खारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पीओपी की फैक्ट्री में रविवार को एक युवक का शव मिला। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि युवक की बेरहमी से पिटाई कर जान से मारा गया। मामले में लापरवाही बरतने पर जामसर थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले के लेकर परिजन और ग्रामीणों के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेता भी सोमवार सुबह से पीबीएम हॉस्पिटल की मॉच्यूरी के बाहर धरने पर बैठे है।

भाटी और बेनीवाल के साथ आदिवासी समारोह में शामिल हुए सांसद राजकुमार रोत

बाड़मेर जिले के रामसर में आयोजित विश्व आदिवासी अधिकार दिवस समारोह में बाड़मेर लोकसभा सीट से आमने-सामने चुनाव लड़ने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल और रविंद्र सिंह भाटी एक ही गाड़ी में साथ बैठे नजर आए। इनके साथ में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत भी दिखे थे। समारोह में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सांसद कोष से भील समाज के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

जयपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में आज बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान में जून, जुलाई और अगस्त के बाद अब सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार सितंबर में औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसकी शुरुआत सितंबर के पहले दिन से हो गई। जयपुर, अजमेर, झालावाड़, उदयपुर समेत कई जिलों में रविवार रात तेज बारिश हुई। वहीं, आज भी 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है, जो अगले चार-पांच दिन सक्रिय रह सकता। 

भरतपुर में पहाड़ों पर अवैध खनन के विरोध में उतरे साधु-संत

भरतपुर और डीग जिले में धार्मिक पहाड़ों पर अवैध खनन का सिलसिला थम नहीं रहा है। पहाड़ों में लगातार खनन के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मंदिरों में दरारें आ गई है। जिससे साधु-संत धार्मिक पहाड़ की रक्षा के लिए लामबंद हो गए है। साधु-संतों ने चेतावनी दी कि अगर 7 दिन में 13 लीज को निरस्त किया तो 40 गांव के लोगों के साथ वे अनिश्चित-कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

अजमेर में 10 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगेहाथ गिरफ्तार 

अजमेर एसीबी के द्वारा सोमवार को 10 हजार की रिश्वत लेते आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल के द्वारा शिकायतकर्ता से परिवाद में राजीनामा करवाने के नाम पर रिश्वत की राशि की डिमांड की गई थी। अजमेर एसीपी ने शिकायतकर्ता की सत्यापन के बाद सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 

उदयपुर से आगरा के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन 

आगरा कैंट के लिए उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत सोमवार से हुई। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने सुबह 5:45 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र देपल और चीफ डिपो ऑफिसर लव धाकड़ सहित अन्य रेल अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

चूरू में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग का अपहरण

चूरू के रतनगढ़ में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। उसे शराब पिलाई, फिर बुरी तरह से मारपीट कर रुपए छीन लिए। बुजुर्ग को मरा हुआ समझकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग के पास उसके पोते का फोन आने पर वारदात का खुलासा हुआ।