Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें
 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! लालसोट विधायक रामबिलास मीणा के आरोपों पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पलटवार किया हैं। खर्रा ने कहा कि वो सीएम से मेरी शिकायत करते है, इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर मैने कुछ गलत किया है तो मैं भुगतूंगा, उन्होंने गलत किया है तो वो भुगतेंगे। मंत्री खर्रा ने कहा कि प्रदेश में तबादलों पर बैन है वो कहते है ट्रांसफर करो। मैं इतना सक्षम नहीं हूं कि बैन में तबादला कर सकूं लेकिन यह अगले की सोच है मैं क्या कर सकता हूं।

<a href=https://youtube.com/embed/5FanKB1ooHI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/5FanKB1ooHI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आरपीएससी मेंबर्स की मिलीभगत से लीक हुआ था एसआई भर्ती पेपर

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामू राम राईका एसओजी की रिमांड पर है। एसओजी की पूछताछ में आरोपी राईका ने बताया कि उसे पेपर तत्कालीन आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा से मिला था। इसके बाद निलंबित मेंबर कटारा को भी सोमवार को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गयाा। अब जांच एजेंसी दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।

बुलडोजर एक्शन पर जलदाय मंत्री का बड़ा बयान

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद राजस्थान में सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया है। इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उधर, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने दावा किया कि अपराधी होने के आधार पर नहीं, अतिक्रमण की वजह से घर तोड़े गए।

बांसवाड़ा के माही बजाज सागर बांध के खोले गए चार गेट 

बांसवाड़ा जिले की लाइफ लाइन और एक लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई के लिए पानी देने वाला प्रदेश के बड़े बांधों में शुमार माही बजाज सागर बांध बांध लबालब हो गया है. पानी की आवक को देखते हुए बांध के 4 गेट खोलकर 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खोलने से एक घंटा पहले दोपहर 3 बजे सायरन बजाकर अलर्ट किया गया और शाम 4.26 बजे गेट खोल दिए गए।

मंत्री कन्हैयालाल ने नए छोटे जिलों के मर्ज होने की जताई संभावना

गहलोत राज में बने 17 नए जिलों पर सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई। इसमें ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इसमें कुछ छोटे जिलों को मर्ज करने का सुझाव आया है। कमेटी ने माना है कि कई छोटे जिले व्यावहारिक नहीं हैं। पवार कमेटी को कुछ बिंदुओं पर एक और रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, जिसके बाद फाइनल फैसला लिया जायेगा। 

उदयपुर आगरा वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन लोको पायलट से मारपीट

उदयपुर से आगरा कैंट के बीच सोमवार से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन विवाद हो गया। आगरा मंडल और कोटा के लोको पायलट ने आगरा और गंगापुर सिटी स्टेशन पर इंजन में ही एक दूसरे से हाथापाई की। इससे दोनों मंडल के लोको पायलट के चोट भी आई है। हाथापाई के कारण गंगापुर सिटी पर ट्रेन 15 मिनट तक खड़ी रही।

उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने जारी किये जलमहल पर बोटिंग शुरू करने के आदेश 

उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र और पर्यटन के विभिन्न स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जल महल की पाल का पुनः विकास कर वहां बोटिंग शुरू कराने के आदेश भी दिए हैं। दीया कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट में जयपुर शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जिससे जयपुर शहर में हेरिटेज संरक्षण और विकास पूर्ण नियोजन के साथ किया जाना है। 

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर लॉरेंस गैंग ने करवाई फायरिंग

कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की गई। वायरल वीडियो के अनुसार एक शूटर ने कैनेडा के वैंकूवर में सिंगर के घर के बाहर से 11 गोलियां चलाईं।  लॉरेंस गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।

सीएम भजनलाल ने राजस्थान में लांच किया बीजेपी का सदस्यता अभियान 

प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान की आज लॉचिंग हुए। सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अभियान को लॉन्ट किया। बीजेपी कार्यालय में सीएम भजनलाल शर्मा ने मिस्ड कॉल के जरिए भाजपा की सदस्यता ली, जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सीएम भजनलाल शर्मा को सदस्यता का कार्ड सौंपा। 

9 सूत्रीय मांगों को लेकर कोटा में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

आज कोटा में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और नयापुरा से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। कोंग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अघोषित बिजली कटौती रोकने, बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि कोटा से दो मंत्री होने के बावजूद जनता का परेशान होना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है।