Rajsamand सीईटी परीक्षा की पहली पारी में 90.90, दूसरी पारी में 92.22% विद्यार्थी

Rajsamand सीईटी परीक्षा की पहली पारी में 90.90, दूसरी पारी में 92.22% विद्यार्थी
 

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024 के तहत शहर के 22 केन्द्रों पर हुई परीक्षा की पहली पारी में 90.90 और दूसरी पारी में 92.22 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सपन्न हुई। शनिवार को 22 केन्द्रों पर परीक्षा होगी।

राजसमंद जिला मुयालय पर सीईटी परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों ने गुरुवार रात्रि से पहुंचना शुरू कर दिया था। इसके कारण रोडवेज बसों में खासी भीड़ नजर आई। अधिकांश अभ्यर्थियों को अपने जिले में ही सेंटर होने के कारण निजी वाहनों से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा की पहली पारी में 7008 में 6370 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 638 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसमें उपस्थिति का प्रतिशत 90.90 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार दूसरी पारी में भी 7008 में से 6463 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, वहीं 545 अनुपस्थित रहे। इसमें 92.22 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को सेंटरों में प्रवेश देने से पहले कड़ी चैकिंग के बाद भी प्रवेश दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि दोनों पारियों में परीक्षा शांतिपूर्वक सपन्न हुई है। इसी क्रम में शनिवार को भी जिले में दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 7008-7008 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।