Pali में मरीजों को राहत, स्ट्रिप्स पहुंचते ही मधुमेह की जांच शुरू

Pali में मरीजों को राहत, स्ट्रिप्स पहुंचते ही मधुमेह की जांच शुरू
 
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के साथ जिले की पीएचसी व सीएचसी में ब्लड शुगर की जांच नहीं हो रही थी। वहां ग्लूकोमीटर की स्ट्रिप खत्म हो गई थी। जो शुक्रवार को फिर उपलब्ध करवाई गई। इससे मरीजों को राहत मिली। लैब में जाकर रक्त देकर जांच कराने की समस्या समाप्त हुई। बांगड़ अस्पताल आने वाले 3000 से अधिक मरीजों में से अधिकांश व्यक्तियों की मधुमेह जांच लिखी जाती है, लेकिन आउटडोर में ग्लूकोमीटर की स्ट्रिप खत्म हो गई थी। इस कारण जिरिएट्रिक जांच केंद्र पर भी बुजुर्गों के मधुमेह की मरीजों की जांच नहीं हो रही थी। इसे लेकर  27 सितम्बर के अंक में ‘बांगड़ अस्पताल : शुगर का लेवल पता करना तो रक्त देना ही सहारा!’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशित होते ही अस्पताल प्रशासन की ओर से आउटडोर में स्ट्रिप उपलब्ध करवा दी गई।

इतनी स्ट्रिप देने का नियम

एनआरएचएम की ओर से मधुमेह जांच के लिए वर्ष के प्रारंभ में स्ट्रिप दी जाती है। ये स्ट्रिप अस्पताल आउटडोर की 37 प्रतिशत देने का प्रावधान है। जो बांगड़ अस्पताल में ओपीडी अधिक होने के कारण जल्द खत्म हो गई थी।मधुमेह के रोगियों के लिए पर्याप्त मात्रा में स्ट्रिप मंगवा ली गई है। आउटडोर व जिरियाट्रीक केन्द्र पर भी ग्लूकोमीटर की स्ट्रिप दे दी गई है। जांच में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।