Dausa में बांदीकुई के साकेत धाम में धार्मिक आयोजन
दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई शहर के साकेत धाम में शनिवार रात को आयोजित श्याम वंदना कार्यक्रम में रात भर कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। रात 8 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद कलाकार जमील चक्रधारी ने "मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे, खाटू वाले तू मेरे साथ रहे", "आया हूं बाबा तेरे दर पर सारी दुनिया को छोड़कर", "बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय", "श्याम बाबा श्याम बाबा आया हूं" जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। इन भजनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव से नृत्य करने लगे। कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम की फूल बंगला झांकी भी सजाई गई, जो आकर्षण का केंद्र रही।
कलाकार कमल कान्हा और ज्योति पाल ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भजन संध्या में विधायक भागचंद टांकड़ा, प्रधान सुबुद्धि मीणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले, विधायक और अन्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर श्याम जागरण का शुभारंभ किया। कलाकारों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया और बीच-बीच में पुष्प वर्षा भी की गई, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया।