Dungarpur पूंजपुर से कांठडी तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा, वाहन चालक परेशान
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, आसपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत पूंजपुर से कांठडी तक बन रही डामर सड़क के निर्माण का कार्य कागजों में तो पूरा हो चुका है लेकिन मौके पर अधूरा पड़ा हुआ है। पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाई का पूंजपुर से खेरमाल काठडी का कार्य 7 करोड़ 29 लाख की लागत से करवा रहा है। इस काम का टेंडर बजरंग कंस्टशन को दिया गया था।ठेकेदार द्वारा इस कार्य को 27अगस्त 23 को प्रारंभ कर दिया गया था। वहीं इस कार्य को 9 माह में पूर्ण कर 25 मई 2024 को विभाग को हेड ओवर करना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा अवधि पूर्ण होने के चार माह बाद भी अधूरा होने से वाहनधारी परेशान हो रहे है। ठेकेदार द्वारा इस कार्य को पेटी कॉन्टेक्ट पर दिया गया था। जिसे लेकर पूर्व में ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के आरोप भी लगाए थे।
सीसी सड़क पर संकेतक नहीं
डामर सड़क निर्माण के तहत पूंजपुर हॉस्पिटल से करीब 500मीटर सीसी सड़क का एक साइड का कार्य पूर्ण किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सड़क खोद दी गई है। जहां सीसी पूर्ण की गई है वहा पर कोई संकेतक नही होने से आने जाने वाले वाहन एक ही सड़क पर आने से झगड़े को नौबत आ रही है। पूर्ण हुई सीसी सड़क की साइड पटरी नही भरने से वाहन धारी दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। सीसी के ठीक पास में ही छोटी केनाल निकल रही है ।बड़ा हादसा होने की संभावना है।ग्रामीणों ,वाहन चालकों ने निर्माण कार्य पर संकेतक लगाने एवं कार्य पूर्ण करने की मांग की है।
पाइप लाइन तोड़ी,पांच दिन से पानी को तरसे ग्रामीण
डामर सड़क निर्माण के तहत पुलिस चौकी से मंदिर तक बाइपास सड़क निकाली जा रही है। जहां पर लापरवाही के चलते पुलिया निर्माण के लिए सड़क खोद कर पाइप लाइन तोड़ दी गई है। जिसके चलते धूनी माता मोहल्ले में विगत पांच दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पाइप के नीचे बिना गिट्टी बिछाए ,पाइप के दोनों और पक्का निर्माण कर कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर घटिया निर्माण के आरोप भी ग्रामीणों ने लगाए है। एईएन महेश अहारी ने बताया कि वैसे काम लेट हुआ है, तो पूरा काम हो जाने के बाद पेनल्टी लगाई जाएगी। जो भरनी पड़ेगी। संकेतक बनवा दिए है, दूसरी साइड का कार्य प्रारंभ कर रहे है वहा तरीके से कार्य करवाएंगे।