Bhilwara दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की बिक्री

Bhilwara दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की बिक्री
 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बाइक शोरूमों पर मंगलवार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रहीं। पहले से हीबुकिंग के अलावा नए ग्राहक भी वाहन लेने पहुंचे। शहर के बड़े बाइक शोरूमसंचालकों ने बताया कि बारह सौ से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है।मंगलवार के कारण भी कुछ ग्राहक नहीं पहुंचे, इसलिए संभावना है कि बुधवारभी ग्राहक वाहन खरीदने आएंगे। फोर व्हीलर में 10 लाख रुपए तक की गाड़ियोंकी बिक्री ज्यादा हुई।

लग्जरी गाड़ियां भी भीलवाड़ा में खरीदने वाले कम नहीं हैं।शहर में 20 लाख रुपए अधिक की कीमत वाली गाड़ियों की बिक्री उम्मीद सेज्यादा ही हुई। अनुमान के मुताबिक 100 से ज्यादा बड़ी लग्जरी गाड़ियों कीबिक्री हुई है। इसके अलावा 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों की भी बिक्री हुई। साथ हीइलेक्ट्रिक वाहन और तीन पहिया वाहन भी जमकर बिके। इस हिसाब से मानाजाए तो अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर में धन तेरस ने धन बरसाया है।