Sawai madhopur केंद्र सरकार से 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग

Sawai madhopur केंद्र सरकार से 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग
 

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, 8वें वेतन आयोग के गठन पर केंद्र सरकार ने जनवरी 25 तक कोई निर्णय नहीं लिया तो इसके लिए आरपार का आंदोलन किया जाएगा। साथ ही यूपीएस को ओपीएस से बेहतर स्कीम बनाने तक एआईआरएफ, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। यह बात यूनियन के जनरल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बुधवार को रेल पथ निरीक्षक दक्षिण कार्यालय एवं टीआरडी डिपो व लोबी में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।

कामरेड इरशाद खान ने कहा कि अन्य संगठनों की तरह केवल चुनाव के समय नजर नहीं आता है, यूनियन चौबीस घंटे और 365 दिन कर्मचारियों के बीच मौजूद रहता है। यही कारण है कि यूनियन को कर्मचारियों का काफी समर्थन मिल रहा है। पिछले दिनों हुए संस्थाओं के चुनाव में अधिकतर सीटों पर लाल झंडे का परचम लहराया है।

इस अवसर पर रेल कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मंडल उपाध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा सहायक मंडल मंत्री श्रीप्रकाश शर्मा एवं राजू लाल गुर्जर ने आगामी 4, 5 व 6 दिसंबर को रेलवे में ट्रेड यूनियन के गुप्त मतदान के संबंध में कहा कि एआईआरएफ के काफी संघर्षों के बाद न्यायालय के आदेश के बाद सीक्रेट बैलेट रेलवे में होना शुरू हुआ, इसके पहले केंद्र में जो सरकार रहती थी, वह अपने संगठन को मान्यता देने का काम करती रही है।

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव अन्य चुनाव से काफी अलग है। रेल कर्मचारियों को समझ में आ गया है कि जो संगठन हमेशा उनके सुख-दुख में खड़ा रहता है, उसे समर्थन देना है और डबलूसीआरईयू इस कसौटी पर पूरी तरह खरा उतरता है। इसलिए रेल कर्मचारियों का वोट यूनियन को मिलेगा।