Sawai madhopur सोशल मीडिया पर झलका डॉ. किरोड़ी लाल मीना का दर्द
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, विधानसभा उपचुनाव में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई और भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा की हार के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से सोशल मीडिया पर शेर और शायरी के जरिए अपना दर्द बयां किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शायरी शेयर करते हुए कहा है कि सूरज मुझसे आंख मिलाते घबराता है, चांद सितारों की औकात है क्या ?
खेला हूं मैं सदा आग से, अंगारों के गांव में। मैं पलता-फलता आया जहरीली फुफकारों की छांव में। इतने कांटे चुभे कि तलवे मेरे छलनी हो गये, चलने का है जोश भला, फिर भी मेरे पावों में
बहुत है बढिया कि मुझे मार दे, नहीं मौत में दम इतना। कब्र-मजारों की औकात है क्या? सूरज मुझसे आंख मिलाते घबराता है, चांद सितारों की औकात है क्या?“