Sawai madhopur पुलिस ने बजरी चोरी के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

Sawai madhopur पुलिस ने बजरी चोरी के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार
 

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, रेंज स्तर पर चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान को लेकर बौंली थाना पुलिस ने आज MMDR (Mines and Minerals Development and Regulation) Act के तहत फरार आरोपी सरदार गुर्जर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई SP ममता गुप्ता के निर्देशन में SHO राधारमण गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने की।

ASI रामबाबू गुर्जर ने बताया कि 8 नवंबर को SP ममता गुप्ता के निर्देशन में बौंली थाना पुलिस अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करने गई थी। इस दौरान थाना क्षेत्र के गालद गांव के समीप अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। हालांकि चालक मौके से भाग गया। थाना पुलिस ने जब्त ट्रैक्टर को बौली थाना लाकर खड़ा किया। वहीं हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने ड्राइवर के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया।

एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत आज बौंली थाना पुलिस ने बांस की पुलिया गांव में कार्रवाई करते हुए आरोपी सरदार पुत्र हर सहाय गुर्जर निवासी चांदा की झोपड़ी बड़ा गांव को गिरफ्तार किया। SHO राधारमण गुप्ता ने बताया कि फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।