Sikar पुलिस ने मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर की कार्रवाई

Sikar पुलिस ने मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर की कार्रवाई
 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर की धोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए इलाके में 500 रुपए के 5 नकली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि पुलिस थाने के एएसआई केदारमल को ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए सूचना मिली कि इलाके में नेतड़वास से दो लोग पैदल आ रहे हैं। जिनके पास 500 रुपए के नकली नोट है। पुलिस जब सूचना पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों लोग तारबंदी के पास खड़े हो गए।

संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने दोनों से उनका नाम पूछा तो एक ने अपना नाम मोहम्मद सलीम पुत्र अयूब खान और दूसरे ने अपना नाम हरिराम पुत्र नानुराम कुमावत होना बताया। जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो सलीम की जेब से 3,500 रुपए के नोट मिले। जिन पर एक ही सीरियल नंबर लिखा हुआ था। इसी तरह हरिराम की जेब से दो 500 रुपए के नकली नोट मिले। उन दोनों नोट पर भी एक ही सीरियल नंबर लिखा हुआ था।

ऐसे में यह कंफर्म हो गया कि दोनों के पास नकली नोट है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के पास नोट जब्त कर लिए। साथ ही मौके से दोनों आरोपी मोहम्मद सलीम (40) पुत्र अयूब निवासी कासली और हरिराम (27) पुत्र नानूराम निवासी नागवा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि दोनों नकली नोट कहां से लेकर आए और कहां-कहां उन नोटों को दिया है।