Sikar एसएफआई ने सरकारी कॉलेजों में फीस कम करने की रखी मांग

Sikar एसएफआई ने सरकारी कॉलेजों में फीस कम करने की रखी मांग
 

सीकर न्यूज़ डेस्क, रींगस की राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को छात्र संगठन एसएफआई पदाधिकारियों ने शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से बढ़ाई फीस काे कम करने की मांग काे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद शिष्ट मंडल ने राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य को कुलपति के नाम का ज्ञापन देकर बढ़ी हुई फीस कम करने की मांग की।

एसएफआई तहसील सचिव जय किशन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने फरमान जारी करके विद्यार्थियों से 200 प्रतिशत तक महाविद्यालय फीस बढ़ोतरी कर दी। बढ़ी हुई फीस के कारण विद्यार्थी कॉलेज के फॉर्म जमा नही करवा पा रहे है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी है। फीस को कम करवाने के लिए दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है। 9 जनवरी से पहले बढ़ी हुई फीस कम नही की गई तो मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा।

आंदोलन के दौरान परीक्षा शुल्क स्नातक सेमेस्टर में समायोजित करने, स्नात्तकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए 200 प्रतिशत बढ़ाई गई फीस को कम करने, स्नातकोत्तर वर्ष में फीस की तरह 40 प्रतिशत प्रथम सेमेस्टर लिया जाने आदि की मांग की जाएगी।

इस अवसर पर संदीप जाट, खुशबू, मोनिका, अभिषेक मील, रोहित जाखड़, अंकित योगी सहित एसफआई के अनेक पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित थे।