Sirohi तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, 20 भेड़ों की मौत

Sirohi तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, 20 भेड़ों की मौत
 

सिरोही न्यूज़ डेस्क , सिरोही सदर थाना क्षेत्र में सिरोही-कालंद्री रोड पर डोडुआ गांव के पास शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे बाद तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 20 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 गंभीर घायल हो गई। हादसे की सूचना पर सिरोही सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल से फरार ट्रक और ड्राइवर की तलाश शुरू की।

जानकारी के अनुसार डोडुआ गांव के निवासी जोगाराम पुत्र वागा राम जंगल से उसकी भेड़ों को चराने के बाद घर वापस लौट रहा था। रात करीब 8:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक आया तथा उसकी भेड़ों को बुरी तरह कुचलता हुआ घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में 20 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिरोही सदर थाने के एएसआई शैतान सिंह देवड़ा दल सहित मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। घटनास्थल से फरार ट्रक की तलाश शुरू की। मौके पर पशु अस्पताल के डॉक्टर को बुलाकर घायल भेड़ों का इलाज शुरू करवाया।सिरोही सदर थाना क्षेत्र के एएसआई शैतान सिंह देवड़ा ने बताया कि मृत भेड़ों का शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। जिसमें पशु चिकित्सालय के डॉक्टर नितेश अरोड़ा की टीम में डॉक्टर बाबूलाल के साथ रवि नरेंद्र सिंह देवड़ा मौजूद रहे। घटनास्थल से फरार ट्रक की तलाश के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई जा रही है।