Sirohi जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कॉलेज का किया निरीक्षण

Sirohi जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कॉलेज का किया निरीक्षण
 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, जिले की शिवगंज तहसील के ग्रामीण आंचल में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए श्रीमती पुरी बाई पुनमाजी माली टोरसो ग्रुप की ओर से 5 करोड़ से बनवाए जा रहे डिग्री कॉलेज भवन का कलेक्टर अल्पा चौधरी ने निरीक्षण किया।

ग्रुप के चेयरमैन शंकरलाल पी. माली ने कलेक्टर चौधरी का स्वागत करते हुए उन्हें अवगत कराया। इस पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने कॉलेज स्वीकृत किया तो उनके परिवार ने कॉलेज भवन बनाने का फैसला लिया। कॉलेज शिक्षा आयुक्त की ओर से अनुमोदित प्लान व ड्राइंग के आधार पर भवन बनाया है।

कलेक्टर चौधरी ने भामाशाह माली परिवार की ओर से उच्च शिक्षा क्षेत्र में करवाए जा रहे कॉलेज भवन जनोपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि भामाशाह ने महात्मा ज्योतिबा फूले के दिए गए संदेश को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है, इसे क्षेत्र की जनता सदैव याद रखेगी। भामाशाह शंकर माली ने बताया कि इस भवन को नए वर्ष जनवरी 2025 में सरकार को सुपुर्द कर देंगे। इसके बाद कलेक्टर भामाशाह के गांव झाड़ोली वीर पहुंची, जहां पर ग्रामीणों व भामाशाह परिवार की महिलाओं ने उनका स्वागत किया। क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। समाजसेवी रघु भाई माली, भेराराम माली, मूलाराम माली, सुरेश माली, लादूराम पुरोहित व कैलाश माली समेत कई लोग मौजूद रहे।