Sirohi कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्रदर्शन, प्रशासन ने दिया आश्वासन

Sirohi कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्रदर्शन, प्रशासन ने दिया आश्वासन
 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही रेवदर के पास देवका में स्कूली छात्रों व ग्रामीणों ने प्रवेश की समस्या को लेकर बुधवार को करीब 3 घंटों तक स्कूल गेट पर ताला जड़ कर विरोध-प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों ने बताया कि देवका की राजकीय स्कूल कक्षा 8 तक है एवं इसके बाद पास ही के जीरावल में सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़ती है, लेकिन महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम में क्रमोन्नत होने से वहां पर सीटों की संख्या सीमित हो गई। इस कारण यहां से जाने वाले विद्यार्थियों को वहां प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इस कारण प्रतिवर्ष यहां से कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रवेश को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता है। कई छात्राएं इस समस्या के कारण अपनी शिक्षा आगे ग्रहण नहीं कर पाती है।

धरने की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी, पटवारी भंवर विश्नोई मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस की। ग्रामीणों को आगामी सोमवार तक जीरावल स्कूल में कक्षा 9 के दो सेक्शन कर छात्रों का प्रवेश करवाने और गुरुवार से विद्यार्थियों को जीरावल स्कूल में अध्ययन शुरू करवाने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।इस दौरान समाजसेवी प्रकाशराज रावल, सरपंच कांतिलाल कोली, हिदाराम, मफतराम, लादूराम, अमृतलाल, प्रकाश कोली, मगाराम, वनाराम, भीमाराम, भावाराम, बाबूलाल समेत दर्जनों ग्रामीण व छात्र उपस्थित रहे ।