Sirohi विद्यालय के जड़ा ताला, धरना-प्रदर्शन, शिक्षक लगाने पर माने

Sirohi विद्यालय के जड़ा ताला, धरना-प्रदर्शन, शिक्षक लगाने पर माने
 
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलदरी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। शिक्षकों की कमी से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सरपंच प्रतिनिधि थावरा राम गरासिया व पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल कुमार मीणा के नेतृत्व में स्कूल के गेट के ताला जड़कर धरना-प्रदर्शन करते हुए रिक्त पदों को भरने की मांग की। इस दौरान महिलाओं ने स्कूल पहुंचकर नारेबाजी करते हुए स्कूल में स्टाफ बढ़ाने की मांग की। ग्रामीण व बच्चे करीब 6 घंटे तक विद्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे।

सूचना पर पालड़ी एम थाना पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। कई घंटे तक वार्ता का दौर चला, लेकिन प्रतिनिधि अपनी मांगों पर अड़े रहे। बच्चे, महिलाएं व पुरूष अभिभावक कड़ी धूप में स्कूल के मुख्य गेट पर बैठे रहे। इस पर एसडीम श्याम सिंह चारण ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइश की।

आश्वासन पर माने ग्रामीण

प्रशासन के शिक्षक लगाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर दो शिक्षकों को लगाने के आदेश जारी किए। इस दौरान सरपंच कमुरी देवी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, थाना अधिकारी हुक्म सिंह भाटी, प्रधानाचार्य रमेश कुमार मीणा, नायब तहसीलदार दीपक बंजारा, हैड कांस्टेबल नरपत सिंह व डूंगर सिंह, एसएमसी सदस्य शंकरलाल, मोतीलाल देवासी, गणेश देवासी, लालाराम, रामाराम देवासी, प्रकाश, ललित कुमार, सोनाराम हर्षण गरासिया, नेपाल सिंह आदि मौजूद थे। इधर, ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षण व्यवस्थार्थ अन्य स्कूलों से दो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर लगा दिए हैं। इससे अब स्कूल में कुछ हद तक विद्यार्थियों की समस्या दूर होगी।