Sirohi शिक्षक संघ के पीईईओ संवाद कार्यक्रम का समापन

Sirohi शिक्षक संघ के पीईईओ संवाद कार्यक्रम का समापन
 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का पीईईओ संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को रेवदर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम 22 नवंबर से आयोजित किया जा रहा था। जिसमें क्षेत्र के पीईईओ से मुलाकात कर उन्हें संगठन की नीतियों, सेवा कार्यों, कार्यप्रणाली व वर्ष भर की संगठनात्मक जानकारी दी गई। उपशाखा कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल ने बताया कि अध्यक्ष वीपी सिंह मंडार के नेतृत्व में टीमें गठित कर रेवदर ब्लॉक के सभी 39 पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात की गई।

उपशाखा सभा अध्यक्ष कानाराम कलबी ने बताया कि विभिन्न पीईईओ से संवाद स्थापित कर शिक्षक समस्याओं का समाधान किया गया तथा उन्हें संगठन के कार्यों, नीतियों से अवगत कराया गया। सभी पीईईओ ने संगठन के साथ मिलकर शिक्षक समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया तथा संगठन द्वारा वर्ष भर किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। उपशाखा अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह मंडार ने बताया कि संगठन न केवल अधिकार मांगता है बल्कि शिक्षकों को उनके कर्तव्यों का बोध कराने के लिए कर्तव्य बोध पखवाड़ा भी मनाता है, साथ ही रक्तदान जैसे सेवा कार्य भी करता है। उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों में अलग-अलग ग्रुप बनाकर यह काम किया गया.

जिसमें विचार परिवार के ओमप्रकाश जोशी, मानाराम कोली, रावताराम, पन्नालाल राव, नरिंगाराम, रामनिवास मोठासरा, मनोज गुर्जर, मुकेश पुरोहित, कानाराम कलबी, सुखाराम, कुलदीप जोशी, जोधाराम, ओमप्रकाश, विनोद सारेल, जितेंद्र रावल, नरेंद्र सिंह, धीर सिंह, भरत कुमार, विष्णु कुमार, महेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, सुजानाराम, हेमाराम, कपिल व्यास एवं शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।