Sirohi शातिर चोर मां-बेटी गिरफ्तार, पेशी के लिए कोर्ट आईं

Sirohi शातिर चोर मां-बेटी गिरफ्तार, पेशी के लिए कोर्ट आईं
 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पाली पुलिस ने शातिर नकबजन मां-बेटी को बापर्दा गिरफ्तार किया। मां-बेटी की यह जोड़ी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में महिलाओं के गहने चोरी करने में एक्सपर्ट है। वारदात वाले दिन भी दोनों पहले के एक मामले में कोर्ट में पेशी पर आई थी और वापस बस से जाते समय वारदात को अंजाम दिया। लेकिन कोतवाली पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए शातिर मां-बेटी को गिरफ्तार किया। दोनों जून महीने में भी बस स्टैंड से महिला के गहने चोरी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं।

सीओ सिटी देरावर सिंह सोढ़ा ने बताया कि मामले में सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी कोर्ट के पीछे मिलानी कॉलोनी कच्ची बस्ती निवासी 50 साल की सुंदरदेवी पत्नी बाबूलाल और उसकी बेटी 26 साल की पूनम पत्नी कमलेश को गिरफ्तार किया। इन्होंने 20 अगस्त को इन्होंने पाली शहर के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले शैतानसिंह पुत्र हरीसिंह की मां भंवरी देवी के गले में पहनी सोने की ढाई तोला चैन उस समय चोरी कर ली, जब वह पाली बस स्टैंड से राजसमंद के लिए बस में बैठ रही थी।

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। टीम ने बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आई। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए महिलाओं की पहचान की और उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाए। पूछताछ में उन्होंने 20 अगस्त को पाली बस स्टैंड पर महिला की सोने की चैन चोरी करना स्वीकार की। रिमांड के दौरान इनसे पुलिस चोरी की गई चैन बरामद करने का प्रयास करेगी। कोतवाल किशोर सिंह ने बताया कि इस वारदात को खोलने में थाने के कॉन्स्टेबल जितेन्द्र बागोरा और महेश कुमार की विशेष भूमिका रही।

2001 से कर रही वारदातें, जून में भी हो चुकी हैं गिरफ्तार

दोनों महिलाएं शातिर चोर है। सुंदर देवी के खिलाफ 19 और उसकी बेटी पूनम के खिलाफ पहले से 7 मुकदमें दर्ज है। सुंदरदेवी तो वर्ष 2001 से चोरी, नकबजनी की वारदातें कर रही है। दोनों मां-बेटी पाली बस स्टैंड से महिला के गहने चोरी करने के मामलें में जून 2024 में गिरफ्तार हो चुकी है। जमानत पर छूटने के बाद दोनों ने मिलकर एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे दिया। 20 अगस्त को भी दोनों पाली कोर्ट में पेशी पर आई थी और वापस बस में बैठकर जाते समय महिला की चैन चोरी करने की वारदात को अंजाम दे दिया।