Dausa राष्ट्रीय वेतन आयोग लागू करने समेत कई मांगों को लेकर की नारेबाजी

Dausa राष्ट्रीय वेतन आयोग लागू करने समेत कई मांगों को लेकर की नारेबाजी
 

दौसा न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के देशव्यापी आवाहन पर बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की जिला शाखा दौसा द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिला संयोजक एनआर बालोत के नेतृत्व में कर्मचारियों ने गांधी तिराहे पर नारेबाजी के बाद संवाद के माध्यम से उनकी मांगों के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा।

आरपीएससी शिक्षक फोरम के जिला प्रवक्ता अभय सक्सेना ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से राज्य के कार्मिकों का एनपीएस मद का लगभग 41 हजार करोड़ रूपए केंद्र द्वारा राज्य सरकार को लौटाते हुए कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा करवाने, पूरे देश में पुरानी पेंशन को लागू करने, आठवें वेतन आयोग का गठन व देश में एक समान राष्ट्रीय वेतन आयोग लागू कर राजस्थान के कर्मचारियों की केंद्र एवं अन्य राज्यों की तुलना में व्याप्त वेतन विसंगतियां शीघ्र दूर करने, प्रदेश सहित देश भर के सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डों में ठेका संविदा मानदेय पर शोषण कारी नियुक्ति प्रथा को समाप्त कर सभी कार्यरत कार्मिकों को नियमित करने की मांग शामिल है।

इस अवसर पर कालूराम मालपुरिया, अशोक भागोती, हजारी लाल मीना, रघुवीर व्यास, कजोड़मल मीना, वंदना कंवर, सुनीता मीणा, रेखा शर्मा, बसंती लाल गुर्जर, परमानंद शर्मा, रंगलाल बैरवा, विनोद कुमार मीणा, मंजू गुप्ता, बत्तूलाल मीणा, कालूराम मीणा, देवी सहाय मीना, इस्लामुद्दीन सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।