Hanumangarh विद्यालय में एकल नृत्य प्रतियोगिता हुई आयोजित

Hanumangarh विद्यालय में एकल नृत्य प्रतियोगिता हुई आयोजित
 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, उत्तम पब्लिक स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसमें पहली से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों की झलक दिखाई दी।

भंगड़ा, गरबा, कत्थक, वेस्टर्न डांस, राजस्थानी नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे। प्रतियोगिता में ग्रुप 1 प्रथम स्थान कक्षा प्रथम बी की छात्रा झाविया ने, कक्षा द्वितीय ए की छात्रा हर्षिता ने द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान कक्षा द्वितीय बी की छात्रा रुबेन ने पाया। प्रोत्साहन पुरस्कार कक्षा द्वितीय ए की छात्रा तनिषा एवं कक्षा प्रथम बी की छात्रा खनक को प्रदान किया गया।

वहीं ग्रुप 2 कक्षा 3 से 5 में प्रथम स्थान कक्षा पांचवीं ए की छात्रा वैश्वी ने, कक्षा तृतीय ए की छात्रा इशिका ने द्वितीय, तृतीय स्थान पर कक्षा पांचवीं बी की छात्रा आन्या रही। प्रोत्साहन पुरस्कार कक्षा पांचवी ए की छात्रा ख्वाइश एवं पांचवी बी की छात्रा समायरा को प्रदान किया। विद्यालय निदेशक कवींद्र सिंह शेखावत, प्राचार्य विवेकराज एवं उप प्राचार्य अमन सैनी ने सभी प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाया।