Udaipur में मॉल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र, मौत

Udaipur में मॉल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र, मौत
 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में मॉल के चौथे फ्लोर से 17 साल का स्टूडेंट कूद गया। मॉल के स्टाफ और लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।छात्र स्कूल की ड्रेस में था और अकेला ही मॉल में घूमने आया था। मामला सुखेर थाना इलाके का भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल का मंगलवार दोपहर 3 बजे का है।पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। छात्र के परिजन को सूचना दी गई है। वह 11वीं क्लास में पढ़ता था।

स्कूल से पहुंचा था मॉल

थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया- छात्र कृष पामेचा (17) निवासी बेदला (उदयपुर) विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवाली में पढ़ता था। CCTV फुटेज के आधार पर छात्र के सुसाइड करने की पुष्टि हुई है। वह स्कूल से ड्रेस (यूनिफॉर्म) में अपने टू-व्हीलर से मॉल में पहुंचा था।वाहन को पार्किंग में खड़ा कर टोकन लिया। इसके बाद सीधे चौथे फ्लोर पर पहुंच गया। जहां लगी बेंच पर उसने बैग रखा और वहां से कूद गया। मॉल स्टाफ और घूमने आए लोगों ने उसे संभाला। छात्र के गंभीर चोट लगने के कारण सिर और हाथ-पैर से खून बह रहा था।उसे फौरन मॉल के पास के निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां से उसे एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मॉल में स्टूडेंट के साथ और कोई नहीं था।

वाइस प्रिंसिपल बोले- मुझे ज्यादा जानकारी नहीं

विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवाली के वाइस प्रिंसिपल कृष्णजीत सिंह ने कहा- उन्हें अभी मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वे मीटिंग में थे। जब उनसे पूछा कि स्कूल में ऐसी क्या स्थिति हुई कि बच्चा सीधे स्कूल से मॉल गया और सुसाइड कर लिया। इस पर वाइस प्रिंसिपल सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा- अभी मामले की जांच करवा के ही पूरी स्थिति बता पाएंगे।