Banswara शहर में विद्यार्थियों को नशे से मुक्ति की दिलाई शपथ
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, एमबीडी कॉलेज कुशलगढ़ में नई किरण नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आयुर्वेद आचार्य डॉ. मधुसूदन शर्मा ने बताया कि वर्तमान युवा पीढ़ी का दुर्व्यसन से ग्रसित होना चिन्ता का विषय है। युवा विज्ञापनों से भ्रमित होकर नशे को केसर मान बैठे, जिसका समय रहते निराकरण नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
नशाविहीन युवाशक्ति ही विकसित भारत के स्वप्न को साकार कर सकती है। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने कहा कि नशा व्याधि का घर है, शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित स्वयंसेवक अपने परिवार व समाज में नशामुक्त वातावरण का निर्माण करें। प्रभारी कन्हैयालाल खांट ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से नशामुक्ति व बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई गयी।