राजस्थान के इस किले में पाकिस्तानी सिक्कों के साथ संदिग्ध डायरी मिलने से मचा हड़कंप
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के जैसेलमेर दुर्ग में गुरुवार (26 सितंबर) रात संदिग्ध बैग मिलने से प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। दुर्गवासियों ने बताया कि देर रात एक बाइक सवार इस बैग को लेकर जा रहा था, इस दौरान यह बैग नीचे गिर गया। आवाज देने पर उसने बाइक नहीं रोकी। इस पर दुर्गवासियों ने खंगाला तो बैग के अंदर से पाकिस्तानी सिक्कों सहित एक संदिग्ध डायरी मिली। जिसमें खराब हैंडराइटिंग में एयरपोर्ट और होटल ‘उडऩे’ का जिक्र देख दुर्गवासियों के बीच हड़कंप मच गया। संदिग्ध बैग की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बैग के अंदर मिले संदिग्ध डायरी, विजिटिंग कार्ड को जब्त किया है।
पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया- “डायरी में पेंसिल से कई बातें लिखी हैं। इनमें एयरपोर्ट उडऩा, होटल उडऩा आदि बातें अधूरे ढंग से लिखी है। बैग को जब्त किया गया है और उसके मालिक की तलाश के साथ डायरी में लिखी बातों की जांच की जा रही है। इस मामले में एक युवक को पकड़ा है। युवक से डायरी में लिखी बातों को लेकर पूछताछ जारी है। गिरफ्तार युवक का नाम इशाक खान है जो फलोदी राजस्थान का रहने वाला है। जैसलमेर में रहकर मजदूरी करता है।” पुलिस ने बताया कि युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का है। डायरी में लिखी बातों को लेकर वह सही से जवाब नहीं दे प रहा है।
पोकरण में मिला था धमकी भरा पत्र
गौरतलब है कि पिछले दिनों जिले के विख्यात रामदेवरा में मेले के दौरान पोकरण रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा पत्र बरामद किया गया था। जिसमें रामदेवरा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी थी। उसमें बाबा के मंदिर में चढ़ाए जाने वाले कपड़े के घोड़े में बम रखे जाने की बात कही गई थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे मंदिर व आसपास के परिसर की जांच की और कपड़े के घोड़ों को बाहर रखवाकर उनकी भी पड़ताल की थी। अलबत्ता जांच में वह पत्र कोरा धमकी वाला ही साबित हुआ था।