Banswara राज्य की नगर परिषद में अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, प्रदेश के 28 जिलों की 49 शहरी निकायों में सभापति और अध्यक्षों का कार्यकाल 18 नवंबर को पूरा होने के बाद व्यवस्थाएं प्रशासक के हाथ में सौंपी गई है। इसी क्रम में बांसवाड़ा एडीएम अभिषेक गोयल को नगर परिषद का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
नगरीय निकायों में परि सीमांकन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगी। इसके बाद परिसीमन के प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे। सरकार से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी। इधर, जनवरी में प्रदेश में 6759 ग्राम पंचायतों का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है।
यहां भी परिसीमन की प्रक्रिया मई तक पूरी होगी। इसके बाद सरकार शहरी निकायों व ग्राम पंचायतों में जून में एक साथ चुनाव कराने की की तैयारी कर रही है। इससे सरकार को दो बार के चुनावी खर्च से निजात मिलेगी।
नगर परिषद आयुक्त मो. सुहेल खान ने बताया कि अभी स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नगरीय निकायों के चुनावों की घोषणा नहीं की है, लेकिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया ने नगर परिषद बांसवाड़ा के 60 वार्ड और नगर पालिका परतापुर-गढ़ी के 25 वार्ड सहित प्रदेश के 28 जिलों की 49 शहरी निकायों चुनाव कराने के लिए प्रगणक नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।