Bhilwara आसीन्द में सोशल मीडिया पर शिक्षक की आपत्तिजनक टिप्पणी

Bhilwara आसीन्द में सोशल मीडिया पर शिक्षक की आपत्तिजनक टिप्पणी
 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणियों के विरोध में शिक्षक को निलंबन की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने आसींद तहसीलदार जय सिंह और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिवलिया में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार ने देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और महाराणा प्रताप मेवाड़ के राजतिलक पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टेट्स पर अमर्यादित टिप्पणियां की है, जिससे समाज में रोष हैं। शिक्षक द्वारा की गई टिप्पणियां गलत है। ऐसे टीचर विद्यार्थियों के योग्य नहीं है। इसलिए इस टीचर को यहां से निलंबित किया जाए। टीचर के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज आंदोलन करेगा।