Karoli स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी की मौत

Karoli स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी की मौत
 
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली   महुवा रोड पर 220 केवी जीएसएस के सामने सोमवार दोपहर अस्पताल से उपचार करा भाई के साथ बाइक से घर लौट रही किशोरी की एक निजी स्कूल बस की टक्कर से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख हिण्डौन महुआ स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। करीब साढ़े तीन घंटे बाद शाम पांच बजे परिजन शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में लाने को राजी हुए। लेकिन पहले संबंधित स्कूल की बस को जब्त करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गए। ऐसे में महवा रोड से जाम खुलने के बाद चिकित्सालय परिसर में भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार क्यारदा खुर्द गांव निवासी देवेंद्र जाट की 15 वर्षीया पुत्री निशा दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने भाई सौरभ के साथ बाइक से उपचार परामर्श लेकर चिकित्सालय से घर लौट रही थी। महुवा रोड पर 220 केवी जीएसएस से आगे पेट्रोल पम्प के सामने एक वाहन को ओवरटेक कर निकली जीप का पिछला हिस्सा छूने से बाइक असंतुलित हो गई और दोनों भाई बहन परस्पर विपरीत दिशा में गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रही एक स्कूल बस की चपेट में आने निशा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी तरफ गिरने से सौरभ बच गया। घटना के बाद चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पास स्थित गांव क्यारदा खुर्द से ग्रामीण एवं बालिका के परिजन मौके पहुंचे और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। किशोरी का शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। सूचना पर पहले नई मंडी, कोतवाली थाना, सदर थाना एवं सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की लेकिन ग्रामीण आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। बाद में तहसीलदार शिवन्या अग्रवाल ने समझाइश के प्रयास किए। शाम करीब पांच सूरौठ थाना प्रभारी सुमन सिंह व अन्य अधिकारियों ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर परिजन शव को मोर्चरी में पहुंचाने के लिए राजी हो गए। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। मामले में रात 9 बजे तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।