Ajmer सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी में पृथ्वीराज रोड की हालत बदतर
जीपीओ के सामने गहरे गड्ढे : जीपीओ के सामने दोनों छोर की सड़क के बीचोंबीच आधे फीट गहरे गड्ढे हैं। मंगलवार को भी एक ई रिक्शा पलटते हुए बचा। यहां एक्टिवा व स्कूटर के पहिए अंदर धंसने से दुपहिया वाहन चालक भी गिर रहे हैं।
हाथीभाटा गली के मुहाने पर खुला चार फीट गहरा गड्ढा : हाथीभाटा गली के मुहाने पर बैंक के सामने करीब 4 फीट गहरा गड्ढा खुला पड़ा है। ना तो इसे पत्थर की पट्टी से ढंका गया है ना कोई संकेतक लगा रखा है।
यहां हालात और खराब : कोतवाली से पहले एवं एलिवेटेड की उतरती भुजा के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। ऐसे ही हालात नसियां से फव्वारा सर्कल तक हैं।
1.5 किमी सड़क क्षतिग्रस्त
10,000 से अधिक दुपहिया वाहन चालकों की आवाजाही प्रतिदिन
40,000 लोग प्रतिदिन हो रहे प्रभावित
5000 से अधिक ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा का संचालन