Dausa वीरभद्र की कथा देहलावास में शिव महापुराण में वर्णित

Dausa वीरभद्र की कथा देहलावास में शिव महापुराण में वर्णित
 

दौसा न्यूज़ डेस्क, उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत मलवास के हीरामल व राजा सूरजमल भोमिया महाराज देवस्थान देहलावास में शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन वीरभद्र कीं कथा सुनाई गई। कथावाचक व्यास तेजपाल महाराज ने शिव के वीरभद्र अवतार ने न केवल दक्ष के यज्ञ का विध्वंस कर दिया। बल्कि दक्ष का सिर काटकर शिवजी के समक्ष रख दिया।

लेकिन ऋषि-मुनियों और देवताओं की विनती के बाद शिवजी ने राजा दक्ष के सिर पर बकरे का सिर लगाकर उन्हें जीवनदान दे दिया। शिव से उत्पन्न होने के कारण वीरभद्र को शिव का अंशावतार माना गया है। इस मौके पर कैप्टन फैलीराम मीणा, प्रधान दिनेश बारवाल, आचार्य पंडित हेमराज करोड़ी, घासीराम गुर्जर, राम अवतार मीना, बनवारी पटेल, रामजीलाल, पिन्टू चांदा सहित आसपास गांव के श्रद्धालु शामिल रहे।