Pratapgarh के सलमागढ़ में तीन जैन मंदिरों में चोरी, लोगों में रोष

Pratapgarh के सलमागढ़ में तीन जैन मंदिरों में चोरी, लोगों में रोष
 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों की वारदातों से आमजन में आक्रोश हैं। बीती रात भी सालमगढ़ कस्बे में चोरों ने तीन जैन मंदिरों को निशाना बनाया और लाखों के आभूषण और नगदी उठा कर ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है ।जिले के सालमगढ़ कस्बे में बीती रात चोरों ने पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर, आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर और नाकोड़ा जैन मंदिर के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, सुबह जब आराधक पूजा पाठ के लिए पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला,चोरों ने नाकोड़ा जैन मंदिर से चांदी की तीन चैन ,10 से 15 हजार की नगदी, तेल के तीन डिब्बे चुरा लिए, इसी तरह आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चांदी के 9 छत्तर, दान पत्र में रखी 60 से 70 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए।

हालांकि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तो तोड़ दिए, लेकिन अंदर से ताले लगे होने की वजह से वह भीतर प्रवेश नहीं कर पाए। सूचना पर सालमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, अरनोद पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल भी वारदात की सूचना मिलने पर सालमगढ़ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।