Tonk जिला स्तरीय शूटिंग में तीन छात्राओं ने जीता स्वर्ण

Tonk जिला स्तरीय शूटिंग में तीन छात्राओं ने जीता स्वर्ण
 

टोंक न्यूज़ डेस्क, जिला स्तरीय एयर राइफल, ओपन साइट, एयर पिस्टल प्रतियोगिता में तीन विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब ये विद्यार्थी अजमेर में निशानेबाजी करेंगे। इसको लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। आज आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी फैजल सईदी थे। अध्यक्षता माजिद सईद ने की। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सलीमुद्दीन खान, पंडित शैलेंद्र शर्मा, मिर्जा रिजवान उर रहमान, मोहम्मद अहमद, ठाकुर चंद्रवीर लावा थे।

उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्हें राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विद्यालय निदेशक यूसुफ एजाज, हुमा खान, प्रधानाचार्य प्रदीप माथुर, मोइनुल्लाह खान, अफजल बीआई आदि भी मौजूद थे। 10 मीटर में जीता स्वर्ण सोल्जर की अलीशा खान, इमैनुअल की मायरा फात्मा, सेंट सोल्जर मांडवी कंवर तिलक स्कूल मालपुरा ने 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 77-77 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इसके चलते उन्होंने राज्य स्तर पर खेलने के लिए खुद को साबित किया। तीनों बालिकाएं अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टोंक का प्रतिनिधित्व करेंगी।