Tonk महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Tonk महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
 

टोंक न्यूज़ डेस्क, भाजपा की ओर से मंगलवार को सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता की मौजूदगी में संविधान दिवस मनाया गया।

मेहता ने संविधान के महत्व व नागरिक अधिकारों को समझाते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को संविधान की जानकारी होना चाहिए। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला महामंत्री दीपक संगत, महेन्द्र चौधरी, जिला मंत्री शैलेन्द्र जैन, रमेश गढ़वाल, बाबूलाल गुंसारिया, जिला प्रवक्ता रामअवतार धाभाई, जिला कोषाध्यक्ष सुनील जैन, जयनारायण वर्मा, विष्णु चावला, प्रिय वीर सिंह राठौड़, गौरव चारण, नरेन्द्र अजमेरा, बादल साहू, तरुण टिक्कीवाल, रविंद्र कुमावत, अनिल टिक्कीवाल, बद्री यादव, शंकर विजय, विजय सिंह राजावत, पुष्कर सैनी, रोहित कुमावत, भंवर सिंह, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान, इतिहास विभाग व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया।

कॉलेज प्राचार्य प्रो. लोकेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद एनसीसी, रेंजरिंग, एनएसएस सहित अन्य छात्र-छात्राओं व स्टाफ को संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. शकिला नकवीं, प्रो. सीमा वर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम देकर बताया कि फरहाना बानो प्रथम, तमन्ना द्वितिय, चित्रा व आदित्य संयुक्त रुप से तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में जैनब प्रथम, चित्रा द्वितीय और कृष्णा व फराना बानो संयुक्त रुप से तृतीय रहे। इस दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जानकारी देकर विद्यार्थियों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के भ्रमण को लेकर प्रेरित किया गया।