Banswara इस्कॉन केंद्र में उत्पन्ना एकादशी पर तुलसी पूजा की
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कॉन केंद्र बांसवाड़ा में उत्पन्ना एकादशाी पर भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण भगवान के साथ अभय गौरांगदास प्रभु की अगुवाई में तुलसी माता पूजा विधान हुआ। इससे पूर्व रविवारीय ध्यान सत्संग संकीर्तन भजन कार्यक्रम विश्व आत्मा वरुण प्रभु और चंद्र कांता माताजी के सानिध्य में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए भक्त प्रह्लाद स्कूल समारोह पूर्वक प्रारम्भ हुआ।
समारोह में प्रारंभ में भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण भावनामृत नाम जप कर विभिन्न सुगन्धित द्रव्यों चंदन इत्र से लेपन किया जाकर अभिषेक अनुष्ठान किया। वृंदा तुलसी माता की आरती विधान किया। इस अवसर पर नीरज पाठक, शाबुनी, दीपिका, विभा, अर्चना पल्लवी, कृपाली भट्ट, हिमानी पाठक, रचना व्यास, कुंजबिहारी मानव, निमेष, रौनक, मानस, अजय सहित कई साधक साधिकाएं मौजूद रहीं।