Bhilwara धार्मिक स्थल पर पशु अवशेष फेंकने के लिए उकसाने पर दो गिरफ्तार

Bhilwara धार्मिक स्थल पर पशु अवशेष फेंकने के लिए उकसाने पर दो गिरफ्तार
 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, एक धर्मस्थल के बाहर पशु अवशेष डालने के मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले के मुख्य आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है।

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया- कोतवाली थाना क्षेत्र में एक धर्म स्थल के बाहर रविवार को एक पशु अवशेष फेंकने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मामले में इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले निसार उर्फ बबलू पुत्र निसार मोहम्मद को पहले ही गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसके दो सहयोगी रईस (26) पुत्र युसुफ मोहम्मद और छोटु ( 38 ) पुत्र निसार मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने मुख्य आरोपी को वारदात करने के लिए उकसाया था।

कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया- थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को पशु अवशेष धार्मिक स्थल के बाहर फेंकने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल राजपाल, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश विजेन्द्र और कॉन्स्टेबल मनीष, कैलाश, प्रकाश शामिल थे।