Sirohi में दो बाइक चोर गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

Sirohi में दो बाइक चोर गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पिंडवाड़ा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान इन चोरों ने सिरोही, उदयपुर, पाली और जालोर जिले से 17 बाइक चोरी करने की बात कबूल की है। पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है।एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने जांच के दौरान दो चोरों को पकड़ा, जबकि दो नाबालिक को डिटेन किया। पूछताछ के दौरान इन्होंने 17 स्थान से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इस मामले में आरोपी भोगिया फली मोरस पिंडवाड़ा निवासी उदाराम (20) पुत्र रमेश कुमार गरासिया और प्रवीण कुमार (19) पुत्र शांताराम गमेती को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी मौज मस्ती और अलग-अलग बाइक रखने के शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी रैकी करने के बाद मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी रात के समय हाईवे पर गुजरते समय वाहनों पर पत्थर फेंककर उत्पात भी मचाते थे। इन दोनों से पुलिस की पूछताछ कर रही है। इनके अलावा पुलिस ने दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया है। पुलिस की गठित टीम में पिंडवाड़ा थाना अधिकारी हमीर सिंह के साथ उप निरीक्षक पन्नालाल, हेड कॉन्स्टेबल ताराराम, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह, अभय सिंह, लोकेश कुमार, ओमप्रकाश शामिल रहे।