Udaipur में बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, जमकर बारिश
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, आज दक्षिणी राजस्थान में अच्छी बारिश की संभावन मौसम विभाग ने जताई है। उदयपुर जिले के ऋषभदेव कस्बे में करीब तीन घंटे से बारिश हुई तो शाम बाद उदयपुर शहर सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। वहीं ऋषभदेव क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।उदयपुर जिला मुख्यालय से 67 किलोमीटर दूर ऋषभदेव कस्बे में आज अच्छी बारिश हुई। वहां पर सुबह करीब 11 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा। वहां पर इस दौरान करीब 1 इंच बारिश हुई।ऋषभदेव उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माण्डवाफला मे बारिश के दौरान सोमवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चो की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार माण्डवाफला के आबनकाड़ बगुलवा फला निवासी गोपाल (15) पुत्र सुरेन्द्र मीणा, लक्की (10) पुत्र अनिल मीणा और उसका भाई अर्जुन पुत्र अनिल मीणा मौसम खराब था तब घर ने पास ही मवेशी चराने गए थे।इसी दरम्यान अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे गोपाल और लक्की की मौत हो गई और अर्जुन घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ऋषभदेव ले गए। वहां उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।
इधर, शाम बाद उदयपुर शहर में सुखाड़िया सर्कल, सहेलियों की बाड़ी, यूआईटी सर्कल, देवाली, फतहपुरा, शोभागपुरा, केशवनगर, न्यू आरटीओ आदि क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। शहर के सुखाड़िया सर्कल के आसपास में तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। इससे पहले शहर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए तो बीच-बीच में धूप निकलती रही। उदयपुर जिले के घासा तहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में सोमवार को दिनभर रुकरुक कर बारिश का दौर चला। शाम 4 बजे बाद तेज हवाओं के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। इधर, उदयपुर में सुबह छाए बादल तो अच्छी बारिश का संकेत दे रहे थे लेकिन दोपहर तक यहां बूंदाबांदी भी नहीं हुई। सुबह से बादलों के साथ तीखी धूप भी निकली। मौसम विभाग ने उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इससे पहले उदयपुर जिले में सुबह आठ बजे तक बीते चौबसी घंटे में ऋषभदेव में 16 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके अलावा कानोड़-कोटड़ा में 10-10 मिमी तो जल संसाधन विभाग के अनुसार सलूंबर में 23 मिमी बारिश हुई।