Bhilwara जिले में वैन चोरी करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

Bhilwara जिले में वैन चोरी करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, रायपुर थाना पुलिस ने भीलवाड़ा में एक घर के बाहर खड़ी मारुति वैन चोरी करने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मारुति वैन जब्त कर ली है। रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- 14 जून को रायपुर में रहने वाले पीरू दरोगा ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया था कि उसने अपनी मारुति वैन घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात अज्ञात चोर उसके घर के बाहर से वैन चुरा ले गए।

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी डाटा संकलन व पारंपरिक पुलिसिंग से जानकारी हासिल कर चोरी गए वाहनों के बारे में पूछताछ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने मारुति वैन चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने इन दोनों से चोरी की गई मारुति वैन बरामद कर ली। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज, महेश कुमार, सीताराम शामिल रहे। चित्तौड़गढ़ निवासी दीपक पुत्र जगन्नाथ रावल (20) व चित्तौड़गढ़ निवासी देवकिशन पुत्र श्यामलाल जटिया (22) को गिरफ्तार किया गया।