Udaipur हत्या व फिरौती की योजना बनाते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Udaipur हत्या व फिरौती की योजना बनाते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर हत्या और अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना बनाने के मामले में सवीना थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अरदीन खान उर्फ लाला निवासी सेक्टर-5 को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नेशनल हाईवे स्थित डाकन कोटड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अवैध तलवार और एक बिना नंबरी स्कूटी जब्त की है।थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि आरोपी का सम्पर्क बदमाश अपराधी सादर खान, मेहताब उर्फ काना और हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल में बंद अपने हिस्ट्रीशीटर भाई फरदीन उर्फ गांजा से था। वह उनके कहे अनुसार शहर में​ किसी गैंगस्टर की हत्या करने और अपहरण कर फिरौति वसूलने की योजना बना रहा था। साथ ही इसके लिए आरोपी ने हरियाणा से शूटर बदमाश अपराधियों के रुकने की व्यवस्था भी यहां कर ली थी। इसी योजना के चलते वह धारदार तलवार लेकर डाकन कोटडा की तरफ घूम रहा था।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे जांच शुरू कर दी है। आरोपी अरदीन के खिलाफ पूर्व में शहर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। आरोपी अरदीन सुखेर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास प्रकरण और नाई थाना क्षेत्र में अपहरण जैसे अपराध में वांछित होकर काफी समय से फरार चल रहा था।