Udaipur बार एसोसिएशन उदयपुर के चुनाव 13 को, कुल 2929 मतदाता

Udaipur बार एसोसिएशन उदयपुर के चुनाव 13 को, कुल 2929 मतदाता
 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच जनों के बीच मुकाबला होगा। मैदान में रहे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद अब चुनावी मैदान में उम्मीदवार प्रचार के लिए काम शुरू कर चुके हैं। बार के लिए मतदान 13 दिसंबर को होगा और उसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी। यहां 6 पदों पर 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष प्रत्याशियों के लिए हाईकोर्ट बेंच लाने का 4 दशक पुराना मुद्दा ही बड़ा है। साथ ही कोर्ट कैंपस में सुविधाओं के विस्तार पर भी बात कर रहे है। चुनाव में 2929 अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता को अपने साथ बार कॉ​सिंल ऑफ राजस्थान का पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

किस पद के लिए किसके बीच मुकाबला

अध्यक्ष पद : चंद्रभान सिंह शक्तावत, चेतन पुरी गोस्वामी, संदीप श्रीमाली, सत्येंद्र सिंह सांखला और शिव कुमार उपाध्याय
उपाध्यक्ष पद : अतुल जैन और देवी लाल जाट
महासचिव पद : लोकेश गुर्जर और महावीर प्रसाद शर्मा
सचिव पद : अभिषेक कोठारी और सुरेश प्रजापत
वित्त सचिव पद : धर्मेंद्र सोनी और राज कुमार शर्मा
पुस्तकालय सचिव : खेमराज डांगी, मांगी लाल खटीक, विनोद औदीच्य