Udaipur ग्रामीणों ने दिया 10 दिन का अल्टीमेटम, समाधान नहीं तो होगा प्रदर्शन

Udaipur ग्रामीणों ने दिया 10 दिन का अल्टीमेटम, समाधान नहीं तो होगा प्रदर्शन
 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर भींडर क्षेत्र में चल रही क्रेशर खदानों में विस्फोट और धूल से परेशान सात गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध जताते हुए सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। बताया कि 10 दिन में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करते हुए भीण्डर बन्द कराया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि साहब हमारे बच्चे रात को सो नहीं पाते हैं, लाखों रुपए के मकानो में दरारें आ चुकी है। हमारी जमीन बंजर होती जा रही है, लोग दमे के शिकार हो रहे हैं, जल स्तर खत्म हो चुका है।

इतनी पीड़ा के बावजूद सुनने को कोई तैयार नहीं है। एसडीएम कार्यालय के बाहर विरवालियो का खेड़ा, जूना खेड़ा शिकारवाड़ी, खजुरिया का खेड़ा, कलकीपूरा, हलोपड़ा, चौहानों का खेड़ा-भींडर सहित गांवों के ग्रामीण पहुंचे और जल्द कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। बताया कि मोतीदा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रही सात क्रेशर खदानों में हो रहे विस्फोट से जहां उनके पक्के मकानों में दरारें आ रही है, तो तेज भूकंप की तरह थर्राती जमीन और तेज आवाजों से परेशान हैं। ज्ञापन देने के दौरान पार्षद मोहनसिंह , अजगरअली बोहरा, ललितसिंह रावत, रूपलाल, हीरालाल, मोहनसिंह, उदयसिंह माराज, नारायण लाल, लोगरसिंह, रामलाल, हेमन्त यादव, पप्पूसिंह, जीवनसिंह प्रेमसिंह, प्रतापसिंह, प्रतापी बाई, गोपी बाई, लोगरी बाई, ताराबाई, बाबुड़ी बाई सहित महिला-पुरुष मौजूद रहे।