Pali शहर सहित गांवों में हो रही अघोषित बिजली कटौती
बरसात में था 37 लाख यूनिट भार
बरसात का दौर आने पर जिले में रोजाना बिजली का उपभोग 37-38 लाख यूनिट हो गया था। डिस्कॉम को उम्मीद थी कि यह लोड अब अधिक नहीं बढ़ेगा, लेकिन बरसात का दौरा थमने पर अचानक गर्मी व उमस बढ़ गई। इससे बंद हो चुके कूलर, एसी फिर शुरू हो गए। बिजली का उपभोग रोजाना 55-57 लाख यूनिट रोजाना पर पहुंच गया है। जो बरसात की तुलना में करीब 20 लाख यूनिट प्रतिदिन अधिक है।
यह भी बताया जा रहा कारण
बिजली की कमी को भी बिजली कटौती का कारण बताया जा रहा है। डिस्कॉम कार्मिकों के अनुसार बिजली उत्पादन करने वाले प्लांटों में अभी उत्पादन प्रभावित है। इससे प्रदेश में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से नहीं हो रही। इससे कई जगह पर बिजली की घोषित के साथ अघोषित कटौती हो रही है।
रात में होती अधिक दिक्कत
डिस्कॉम की ओर से दिन के साथ रात में भी बिजली काट दी जाती है। इससे लोगों को अधिक दिक्कत होती है। शहरवासी मनोज कुमार व दीपक ने बताया कि रात में बिजली बंद होने पर कूलर बंद हो जाते है। पंखा चलाने के बावजूद मच्छर काटते है और बदन पसीने से तर हो जाता है।बिजली कटौती दो दिन लोड सेटिंग के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में की गई थी। पिछले तीन-चार दिन से अघोषित कटौती नहीं की जा रही है।