Kota स्थानीय उत्पादन से सब्जियों के दाम गिरे, टमाटर 60 रुपये किलो

Kota स्थानीय उत्पादन से सब्जियों के दाम गिरे, टमाटर 60 रुपये किलो
 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा बीते माह से आसमान छू रहे सब्जियों के भाव अब सब्जियों की लोकल आवक बढ़ने से लगातार सामान्य हो रहे हैं। इटावा के बाजार में आसपास के गांव से सब्जियां आना शुरू हो गई हैं। टमाटर के दाम 100 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। अब लोकल सब्जियों की आवक बढ़ने से टमाटर के दाम 60 रुपए पर आ गए हैं।प्याज की कीमत 10 रुपए की गिरावट के साथ 40 रुपए पहुंच गई है। वहीं धनिया पिछले महीने जहां 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था,जो आवक बढ़ने से 100 रुपए पहुंच गया हैं। इस सप्ताह सब्जियों के दामों में 10 से लेकर 30 रुपए प्रति किलो तक गिरावट आई है।

दिसंबर में अन्य प्रदेश के शहरों की नई प्याज आनी शुरू हो जाएगी और दाम गिरेंगे। वहीं लोकल प्याज की नई फसल फरवरी-मार्च में आना शुरू हो जाएगी। बीते दो माह से 40 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपए किलो पहुंच गया था। जिसमें 40 रुपए की गिरावट आई है। वहीं 40 रुपए किलो वाला आलू 30 रुपए, 50 रुपए वाली प्याज 40 रुपए, 40 रुपए किलो वाला बैंगन 30 रुपए और 200 रुपए प्रति किलो वाली हरी धनिया की पत्ती 100 रुपए किलो पर आ गई हैं। किसानों ने बताया कि जिले में जैसे जैसे सर्दी बढ़ेगी, स्थानीय सब्जियों की आवक बढ़ती जाएगी।